हाई टेंशन लाइन से टकराया टायरों से भरा ट्रक, चंद मिनटों में जलकर खाक

मंदसौर: घटना निमथुर से सानडा के बीच की है, जब क्रॉसिंग के पास ट्रक 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया. इसी दौरान हुए शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई. गनीमत ये रही कि ट्रक ड्राइवर सूरज गुर्जर और क्लीनर बाबू लाल जैसे तैसे वहां से बच निकले.

Advertisement1

बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक RJ09-GC-8295 भानपुरा के ही माता रानी ट्रांसपोर्ट कंपनी का था, जो गुजरात के बड़े शहरों से स्क्रेप के टायरों को भरकर सानडा स्थित टायर फैक्ट्री में लाने का काम करता था. इस फैक्ट्री में स्क्रेब के टायरों की कटिंग की जाती है, जिनसे ब्लैक ऑयल और रबर कटिंग बनाई जाती है. ट्रक इसी फैक्ट्री में जा रहा था तभी हादसा हो गया. ट्रक में लदे टायरों के आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप ले लिया. इस भयंकर आग से ट्रैफिक थम गया क्योंकि राहगीरों को भी इससे जान का खतरा था. इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था.

ड्राइवर व कंपनी मालिक पर होगी कार्रवाई

घटना की जानकारी लगते ही भानपुरा थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पर तबतक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. भानपुरा थाना प्रभारी रोहित कच्छावा ने बताया, ” इस मामले में ट्रक चालक सूरज गुर्जर और माता रानी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.”

Advertisements
Advertisement