सोनभद्र में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत!

सोनभद्र: रेणुकूट क्षेत्र में रफ्तार का एक ऐसा कहर देखने को मिला, जिसने एक नौजवान की जिंदगी छीन ली. पिपरी के शिवा पार्क के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, पिपरी नगर पंचायत के वार्ड पांच निवासी 25 वर्षीय सलमान पुत्र मोहम्मद राज अपनी बाइक से रेणुकूट से मुर्धवा की तरफ जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे, जब वे शिवा पार्क के पास पहुंचे, तभी उनके बगल से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि सलमान अपनी बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और दुर्भाग्यवश, सीधे ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गए. ट्रक का भारी-भरकम पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दुखद घटना के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही, पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को कब्जे में लिया और उसे हिंडाल्को अस्पताल में रखवाया.

रेणुकूट चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और यातायात को बहाल कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले हादसों को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

 

Advertisements
Advertisement