नहर किनारे झाड़ियों में मिली दो दिन की बच्ची, ग्रामीण महिला ने रोने की आवाज सुनकर बचाई जान…अस्पताल में किया भर्ती

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब झाड़ियों में लावारिस हालत में दो दिन की नवजात बच्ची मिली. गांव की एक महिला मालती देवी ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसे समय रहते झाड़ियों से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, मालती देवी को पास की झाड़ियों से किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी.

Advertisement

उन्होंने झाड़ियों के बीच जाकर देखा तो वहां एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी थी. मालती देवी ने तुरंत बच्ची को गोद में लिया और गांव के अन्य लोगों को बुलाया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पट्टी कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को पट्टी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया.

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची की हालत अभी स्थिर और सामान्य है. प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद किसी ने जानबूझकर फेंक दिया. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Advertisements