Left Banner
Right Banner

सैफई में अनोखा मामला: कार में घूम रहा था हिरन का बच्चा, पुलिस की तत्परता से खुला राज

सैफई : शुक्रवार को एक परिवार द्वारा कार में हिरन का बच्चा ले जाने की सूचना पर सैफई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस ने घेराबंदी करके कार को थाने के सामने रोककर जांच की। जांच में कार के अंदर हिरन का बच्चा पाया गया.

मामले में कार सवार की पहचान अभिलाख शास्त्री पुत्र रामलखन के रूप में हुई है, जो कथा-भागवत का कार्य करते हैं.उनके साथ अरविंद यादव पुत्र भूरसिंह और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, अभिलाख शास्त्री भिंड जनपद से अलीगढ़ जा रहे थे.

रास्ते में उदी-चंबल पुल के पास उन्होंने दो लोगों को हिरन का बच्चा सड़क किनारे ले जाते देखा.उन्होंने बच्चे को अपनी कार में बैठा लिया और बताया कि उनका कोई गलत उद्देश्य नहीं था.उनका कहना था कि वे या तो हिरन को पाल लेते या रास्ते में किसी थाने पर सुपुर्द कर देते.

सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि सूचना पर कार को रोका गया और हिरन का बच्चा बरामद हुआ. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. क्षेत्रीय वन दरोगा एस.एन. पांडेय मौके पर पहुंचे और हिरन के बच्चे को अपने सुपुर्दगी में लिया तथा उच्च अधिकारियों को जानकारी दी.

वन विभाग की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कार सवारों की कोई गलत मंशा नहीं थी.दोनों युवकों को देर शाम निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.फिलहाल हिरन के बच्चे को वन विभाग के संरक्षण में रखा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement