महाकुंभ श्रद्धालुओं का अनूठा संगम… प्रयागराज में बोले RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले..

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबाले दो दिन के दौरे पर रविवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के महत्व पर बात करते हुए कहा कि यह केवल सनातन संस्कृति का मेला नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं का अनूठा संगम और संकल्प का महापर्व है.

Advertisement

उन्होंने आगे यह भी कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा समाज की संयुक्त शक्ति, संत समाज और शासन की समन्वित भूमिका से ही संभव है. होसबाले सोमवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. साथ ही इसके बाद वो कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

नई पीढ़ी को सनातन से जोड़ना जरूरी

होसबाले ने कहा कि मौजूदा समय में नई पीढ़ी को सनातन धर्म, संस्कृति और उसके मूल्यों से जोड़ना जरूरी है. इसके लिए परिवार, समाज और धार्मिक संगठनों को मिलकर काम करने की जरूर है. उन्होंने संत समाज और सामाजिक नेतृत्व से अपील की कि वे युवाओं को धर्म और संस्कृति की महत्ता से अवगत कराएं.

महाकुंभ में आस्था का सैलाब

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है. मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान करने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. अभी महाकुंभ समाप्त होने में 17 दिन बाकी हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है. शुक्रवार को ही यह संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच चुकी थी.

अमृत स्नान के बाद भी जारी भक्तों का उत्साह

मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी महाकुंभ के तीन प्रमुख अमृत स्नान पर्व पूरे हो चुके हैं. इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे और परिवहन विभाग को अतिरिक्त ट्रेनें और बसें चलानी पड़ रही हैं.

Advertisements