Left Banner
Right Banner

BAPS स्वामिनारायण मंदिर जोधपुर में दिखा संस्कार, संस्कृति और सेवा का अनोखा संगम, मातृशक्ति को मिला सम्मान

बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर, जोधपुर में चल रहे भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत महिलाओं के लिए विशेष रूप से समर्पित महिला दिवस का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित यह दिवस, मातृशक्ति के सम्मान और योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भावपूर्ण प्रयास बना.

इस आयोजन का शुभारंभ युवती मंडल द्वारा मंगलमय धुन और प्रार्थना से हुआ. इसके पश्चात भव्य पालकी प्रवेश एवं दीप प्रज्वलन समारोह ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया.

महिला शक्ति को अमूल्य योगदान को किया रेखांकित

दिनभर चले इस विशेष आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रेरणादायक प्रवचन, वीडियो प्रदर्शन और विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधनों के माध्यम से समाज में महिला शक्ति के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया.

इस अवसर पर बीएपीएस जोधपुर महिला मंडल की ओर से **दुर्गाबेन सोलंकी** ने मंदिर की महिमा विषय पर प्रेरक प्रवचन प्रदान किया.अपने प्रवचन में उन्होंने संप्रदाय में महिला प्रवृत्ति की महत्वपूर्ण भूमिका, बाल शिक्षा और पारिवारिक एकता में मंदिर की केन्द्रीय भूमिका पर भी सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए.

सामाजिक योगदान को किया गया नमन

यह महिला दिवस न केवल समाज में स्त्री शक्ति के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान को नमन करने का अवसर बना, बल्कि इसने उपस्थित सभी महिलाओं को धर्म, सेवा और मूल्यनिष्ठ जीवन के प्रति और भी दृढ़ प्रेरणा प्रदान की.

Advertisements
Advertisement