सतना : ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने और कृषि के साथ पर्यटन के गहरे संबंध को उजागर करने के उद्देश्य से मझगवां पंचायत भवन में विश्व कृषि पर्यटन दिवस के अवसर पर एक विशेष बुंदेली लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.यह आयोजन जिला प्रशासन व कृषि विकास समिति द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में पारंपरिक बुंदेली गीतों की धुनों से समूचा परिसर गूंज उठा, जिससे स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक मिली. इस पहल ने दर्शाया कि कैसे पर्यटन को ग्रामीण जीवनशैली, परंपराओं और कृषि गतिविधियों से जोड़कर न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है, बल्कि स्थानीय समुदाय को रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्राम प्रधान ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण समाज को पर्यटन और कृषि के पारस्परिक लाभों से अवगत कराना है, जिससे पर्यटन को एक सशक्त वैकल्पिक आजीविका के रूप में विकसित किया जा सके.कार्यक्रम के दौरान एक प्रगतिशील किसान को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया, जिससे ग्रामीण समाज में प्रेरणा और सम्मान की भावना का संचार हुआ.
इस प्रकार के आयोजन न केवल लोक संस्कृति को जीवंत रखते हैं, बल्कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक सार्थक कदम सिद्ध होते हैं.