Left Banner
Right Banner

परिवहन विभाग की अनोखी पहल: रायबरेली में 50 महिलाओं व छात्राओं को एक दिन में मिला ड्राइविंग लाइसेंस

रायबरेली: मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिवहन विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा आईडीटीआर हरचंदपुर में महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता एवं ड्राइविंग लाइसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 50 छात्राओं व महिलाओं को एक दिन में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए. ड्राइविंग लाइसेंस पाकर छात्राओं और महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह की अध्यक्षता में परिवहन विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा आईडीटीआर हरचंदपुर में महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता एवं ड्राइविंग लाइसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चियों ने भाग लिया तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु आवेदन किया. मौके पर लगभग 50 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला. एडीएम अमृता सिंह ने उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी देना और आत्मनिर्भर बनाना है.

एआरटीओ ने प्रतिभागियों को लाइसेंस प्रक्रिया की जानकारी दी और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की. मिशन शक्ति के अंतर्गत यह प्रयास महिलाओं के आत्मविश्वास और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज भास्कर, पीटीओ रेहाना बानो, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, लेखाकार मोनिका सिंह व आईडीटीआर के प्रिंसिपल एवं स्टाफ मौजूद रहा.

Advertisements
Advertisement