केरल ब्यूरोक्रेसी में आने वाले दिनों में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. कारण, 31 अगस्त को केरल के मुख्य सचिव डॉ वेणु वी की जगह उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन इस पद को संभालेंगी. वह वर्तमान में योजना विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं. दरअसल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ वेणु वी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इस पद के लिए अब उनकी पत्नी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शारद मुरलीधरन को चुना है.
केरल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई दंपति क्रमवार तरीके से मुख्य सचिव का पद संभालेगा. यानी पति के मुख्य सचिव पद से रिटायर होने पर पत्नी मुख्य सचिव का दायित्व संभालेगी. आईएसएस डॉ. वेणु ने अपनी पत्नी को उनके उत्तराधिकारी बनने पर बधाई दी. इससे पहले दो दंपती मुख्य सचिव का पद संभाल चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि कोई दंपति क्रमवार तरीके से मुख्य सचिव का पद संभालेगा. इससे पहले 1957 बैच के वी रामचंद्रन और 1958 बैच की उनकी पत्नी पद्मा रामचंद्रन, 1968 बैच के बाबू जैकब और 1971 बैच की उनकी पत्नी लिजी जैकब भी इस पद पर रह चुके हैं.
बता दें कि शारदा मुरलीधरन ने राज्य में स्थानीय शासन, ग्रामीण विकास, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में काम किया है और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज मंत्रालय और राष्ट्रीय सरकार स्तर पर राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की महानिदेशक रही हैं. वह वर्तमान में केरल सरकार के योजना एवं आर्थिक मामलों के विभाग, कार्यक्रम कार्यान्वयन मूल्यांकन और निगरानी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, राज्य योजना बोर्ड और स्थानीय स्वशासन (डब्ल्यूएम) विभाग की सदस्य सचिव हैं.