Left Banner
Right Banner

रायपुर में सब्जी वाले के पास आया 17 चालान: लोग बोले- बिना हेलमेट 100 मीटर बाइक-राइड पर जुर्माना; फुंडहर में हर घर पहुंची 5-10 रसीदें

रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फुंडहर बस्ती के लोग चालान कटने से परेशान है। यहां 3 साल में किसी के 17 चालान, किसी के 10 तो किसी के 7-7 चालान कटे। करीब 3 हजार की आबादी वाली इस बस्ती में लगभग हर घर में ट्रैफिक पुलिस का चालान पहुंच चुका है।

बताया जा रहा है, सभी चालान की वजह सिर्फ एक है हेलमेट नहीं पहनना। इससे परेशान लोग अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है, घर से 100 मीटर की दूरी पर चालान कट जाता है। हेलमेट नहीं पहनने पर फोटो सहित मोबाइल पर 500-500 का ई-चालान पहुंच जाता है। नहीं, पटाने पर एक महीने में चालान डबल हो जाता है।

चौक के चारों ओर लगा कैमरा

दरअसल, फुंडहर चौक पर मुख्य सड़क फुंडहर बस्ती को 2 भागों में बांट देती है। आधी आबादी सड़क के एक तरफ और आधी दूसरी तरफ। लोगों को कामों के लिए कभी इधर-कभी उधर जाना पड़ता है। दैनिक कामों के लिए वे एक तरफ से दूसरी तरफ बाइक से जाते हैं, लेकिन हेलमेट नहीं होने के कारण उनका चालान कट रहा है।

सब्जी बेचने वाले का 17 चालान कटा

फुंडहर के रहने वाले ओम ने बताया कि वो सब्जी बेचने का काम करता है। अब तक उसके पास 17 चालान आए हैं। नहीं पटाने पर सब डबल हो गया है। ऐसे में वह इतने सारे चालान कैसे पटाएगा।

बस्ती में 100 मीटर की दूरी पर 6 चालान

निलेश कुमार साहू ने बताया कि अब तक उनका 6 चालान आ चुका है। तालाब जाओ, क्रिकेट मैदान, श्मशान घाट भी जाना होता है तो उसके लिए हेलमेट लगाकर जाना पड़ता है।

दोनों ओर बस्ती है अगर कोई बिना हेलमेट के 100 मीटर की दूरी में भी बाइक से चले गया तो उसका चालान आ जाता है। हमारी मांग है कि यहां से बस्ती में रहने वाले लोगों का चालान नहीं काटा जाए।

कैमरे हटाए या चालान न काटा जाए- मोहन साहू

मोहन लाल साहू ने बताया कि वे अपने घर से बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे इसी दौरान पांच दिनों में उन्हें 5 अलग अलग चालान भेज दिया गया है। मोहन ने कहा कि जितना उनकी रोजाना की आय नहीं है उससे ज्यादा तो रोजाना उनका चालान आ रहा है।

हमारी मांग ही पुलिस बस्ती की ओर लगे कैमरे हटाए या फुंडहर में रहने वाले लोगों का चालान नहीं काटा जाए।

100 मीटर सड़क पार करते ही फोटो कैप्चर

फुंडहर के लोगों का कहना है कि हमें हेलमेट लगाने में कोई समस्या नहीं है लेकिन जब हम मेन रोड में या एक्सप्रेस वे में जाए तो चालान कटे। हम बस्ती से रिश्तेदारों के घर जाते हैं तो भी चालान आ रहा है।

सड़क के एक ओर श्मशान घाट, तालाब और मंदिर हैं, तो दूसरी ओर कभी किसी को अंतिम संस्कार में जाना होता है, या कभी मंदिर या तालाब की तरफ जाते हैं तो चालान आता है। घऱ से निकलकर 100 मीटर के लिए सड़क पार करते ही कैमरे में फोटो कैप्चर हो जाती है।

परिवार के लोगों के घर भी जाना मुश्किल

तुकाराम साहू ने बताया कि मैं बस्ती के एक तरफ रहता हूं और मेरा परिवार बस्ती की दूसरी तरफ रोड के पार रहता है। जब भी मैं अपने परिवार वालों के घर जाता हूं मुझे चालान आ जाता है। फुंडहर का ऐसा कोई घर नहीं बचा जहां 5 से 10 चालान ना आया हो। हम सभी चालान कटने से परेशान हैं।

हम अगर शहर की ओर जा रहे हैं या हाईवे जा रहे हैं तब चालान आए तो समझ आता है। लेकिन बस्ती में आधा किलोमीटर भी अगर कोई गाड़ी लेकर बस्ती के उस पार गया तो उनका चालना आ जाता है।

SSP को सौंपा गया ज्ञापन

फुंडहर के रहवासियों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह से मिलकर अपनी परेशानी बताई है। लोगों की समस्या सुनकर एसएसपी भी हैरान रह गए।

 

Advertisements
Advertisement