Vayam Bharat

एक वीडियो ने बढ़ा दी भाजपा सांसद की मुश्किलें, कांग्रेस ने की दोबारा चुनाव की मांग

सागर: लोकसभा चुनाव में सागर संसदीय सीट से चुनाव जीतींं लता वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सांसद से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बता रहे हैं कि चुनाव के दौरान हम लोगों ने किस तरह से पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के एजेंट नहीं बैठने दिए और 15-15 वोट डाले हैं. इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस हमलावर हो गई है. सागर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गुड्डू राजा बुंदेला ने चुनाव आयोग से सागर का निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग की है. जनता से भी अपील की है कि भाजपा जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रही है उस पर अंकुश लगाया जाए.

Advertisement

सबके सामने सांसद से जताई नाराजगी

यह वीडियो सागर संसदीय क्षेत्र के सिरोंज विधानसभा की लटेरी कस्बे का है. इस वीडियो में लटेरी पहुंची सांसद लता वानखेड़े से भाजपा के कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कार्यकर्ता इस बात से नाराज हैं कि लटेरी में सांसद का कार्यक्रम तय हुआ, लेकिन पार्टी के ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई. साथ ही सांसद जहां भोजन करने जा रही हैं, वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. इस बात को लेकर सांसद के सामने नाराजगी जता रहे कार्यकर्ता जोश-जोश में काफी कुछ बोल गए और उन्हें याद नहीं रहा कि उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी हो रही है.

‘मतदान केंद्रों पर नहीं बैठने दिए कांग्रेस के एजेंट’

भाजपा के कार्यकर्ता इस वीडियो में सांसद से कह रहे हैं कि “हम सब सुनते रहे हैं कि आप संगठन की कार्यकर्ता हैं और संगठन को विश्वास में लेकर कार्य करती हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमें सोशल मीडिया से पता चल रहा है कि लटेरी में सांसद का दौरा है. अगर दीपक भाई साहब इसके लिए अधिकृत हैं कि वह दौरा और कार्यक्रम देखेंगे, तो उनको भाजपा कार्यकर्ताओं को भरोसे में लेना चाहिए. जिन कार्यकर्ताओं के यहां आज आपका भोजन और कार्यक्रम तय है, ये सब कांग्रेस की सदस्यता वाले हैं.” इसी दौरान एक और कार्यकर्ता सांसद से कहता है कि “लोकसभा का चुनाव हुआ. मैंने और मेरी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस के एजेंट तक नहीं बैठने दिए. हम इसके लिए लड़े और हमने काम किया.” तभी एक व्यक्ति ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 15 वोट मैंने डाले हैं भाई साहब. फर्जी तरीके से मतदान हमने डाला था जेल जाते तो हम जाते.” इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी होने लगी.

कांग्रेस ने सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा

ये वीडियो सामने आते ही सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे चंद्र भूषण सिंह बुंदेला ने कहा कि “आपने देखा होगा, आपके सामने एक वीडियो आया है. इसमें भाजपा का चेहरा उजागर हुआ है. लोकतंत्र की हत्या हुई है. मेरा चुनाव आयोग से निवेदन है कि उनको इस पर संज्ञान लेना चाहिए और सागर लोकसभा का निर्वाचन शून्य घोषित करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र बचे और लोगों का विश्वास जगे. आपने देखा होगा कि मध्य प्रदेश में जो 29 लोकसभा सीट ये जीते हैं, सभी सीटों पर उन्होंने इसी तरह से लोकतंत्र की हत्या की है. फर्जी वोट डालकर मतदान किया है. मैं कार्यकर्ताओं से और पार्टी के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस बात को हमें उठाना चाहिए और जनता को भी देखना चाहिए कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को कैसे रोका जाए.”

Advertisements