देश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. भाजपा विकास और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर चुनाव प्रचार कर रही है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार पूंजीपतियों पर प्रहार कर रही है. विपक्ष का आरोप है कि बड़े उद्योगपतियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वहीं दूसरी ओर इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे ने भी खलबली मचाई हुई है.
इन सबके बीच अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौतम अडानी के व्यावसायिक सफर को दिखाया गया है. इस वीडियो में गौतम अडानी के हर राजनीतिक पार्टियों के साथ वक्त वक्त पर हुई साझेदारियों के संबंध में जानकारी दी गई. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जब इस वीडियो डालने वाले पेज को देखा गया तो पता चला कि गौतम अडानी पर ऐसे कई और वीडियो बनाए गए हैं जो बेहद रोचक हैं.
आप भी इस वीडियो को देखिए
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
https://www.youtube.com/watch?v=3uSKt9K57ok&t=8s