Delhi University Viral Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला और अन्य कर्मचारी कक्षा की दीवारों पर गाय के गोबर से लिपाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. प्रिंसिपल ने वीडियो का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह एक चल रहे शोध प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे एक फैक्लटी मेंबर द्वारा किया जा रहा है.
गोबर लीपना प्रोजेक्ट का हिस्सा
प्रिंसिपल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “यह प्रक्रिया अभी जारी है, और एक हफ्ते बाद हम इसके परिणामों को साझा करेंगे. यह शोध पोर्टा केबिन में किया जा रहा है, और मैंने खुद इसे किया क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी, खासकर गोबर, से कोई नुकसान नहीं होता. कुछ लोग बिना पूरी जानकारी के इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.”
उनका कहना था कि इस शोध का उद्देश्य कक्षाओं को ठंडा करने के लिए स्वदेशी और प्राकृतिक उपायों को अपनाना है. वीडियो में प्रिंसिपल वत्सला अपने कर्मचारियों के साथ दीवारों पर गाय का गोबर लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों के एक समूह में यह वीडियो साझा किया और बताया कि यह कदम कक्षाओं के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह शोध स्वदेशी और पारंपरिक तरीकों को लागू करने की दिशा में एक प्रयास है. प्रिंसिपल ने अपने संदेश में लिखा, “जिनकी कक्षाएं यहां हैं, उन्हें जल्द ही इन कमरों का नया रूप देखने को मिलेगा। आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने के लिए हम यह पहल कर रहे हैं.”
कब हुई थी डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्थापना
लक्ष्मीबाई कॉलेज, जिसे 1965 में स्थापित किया गया था, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में से एक है. यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होता है. कॉलेज में पांच ब्लॉक हैं. कॉलेज में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर पर विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं. यहां यूजी कोर्सेज: बी.ए., बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बी.एससी., बी.एससी. (ऑनर्स) और पीजी कोर्सेज में एम.ए. अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान, इतिहास उपलब्ध है.