उपसरपंच के पति से परेशान ग्रामीण ने शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, खाया जहर..

तहसील के मलोथर गांव निवासी वासुदेव लोवंशी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे पहले उन्होंने शरीर पर पेन से सुसाइड नोट लिखा। हालांकि उसकी जान बच गई। वह अस्पताल में भर्ती है। वासुदेव का आरोप है कि उपसरपंच पति जीवनलाल ने उसे प्रताड़ित किया है।

शुक्रवार को गांव में अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने पर जीवनलाल कुछ लोगों के साथ मेरे घर आए और धमकाया था। जबकि अधिकारी बता चुके हैं कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। पंचायत की ओर से एक पत्र भी मिला है जिसमें कुछ साल पहले लोवंशी ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी।

उपसरपंच पति के खिलाफ लिखी सारी बातें

लोवंशी ने अपने पेट और हाथ पर सुसाइड नोट में उपसरपंच पति के खिलाफ सारी बातें लिखीं। इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और उनकी जान बचाई।

इधर… पिस्टल और तीन कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

इटारसी सिटी पुलिस ने निक्की राजवंशी नामक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है। फरियादी ने यह मामला दर्ज कराया था। टीआइ गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी कुछ बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।

घटना संज्ञान में आने के बाद एसपी डा. गुरकरन सिंह, एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा, द्वारा टीम बनाकर लगातार दबिश देकर शनिवार को आरोपित निक्की उर्फ समसागर राजवंशी पिता मूलचंद राजवंशी निवासी बालाजी मंदिर के पास भाट मोहल्ला से एक कार में से एक पिस्टल एवं तीन ज़िंदा कारतूस जब्त किया, आरोपित को न्यायालय पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोपित एक माह पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। टीआइ बुंदेला ने बताया कि उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

Advertisements
Advertisement