कांकेर। कांकेर जिले के कोयलीबेडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम छोटे कापसी पंचायत के एक ग्रामीण ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होने पर अलग अंदाज में सरपंच को खोजने पोस्टर लेकर निकल पड़ा है. ग्रामीण संजय का आरोप है कि पिछले चार महीने से सड़क पर पड़े गन्दगी और गोबर के बदबू से परेशान हैं.
जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सरपंच को लिखित में साफ सफाई कराने शिकायत किया गया. लेकिन सरपंच के द्वारा अब तक समस्या का समाधान नहीं किया. और ग्राम पंचायत में भी नही आते है. साथ ही फोन में भी संपर्क करने से फोन रिसीव नही करते है.
जिससे नाराज ग्रामीण संजय पोदार ने छोटे कापसी के सरपंच सुखदेव पटेल का लापता का पोस्टर बनाकर बाजार में घूमते नजर आए. और पंडाल में विराजे दुर्गा माता मंदिर में जाकर माता से प्रार्थना भी किया कि सरपंच से जल्दी मिला दे. ताकि ओ अपनी समस्या का समाधान जल्द करे.