सल्तानपुर : गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता जागरूकता अभियान को अब आंदोलन का रूप देने का मन बना लिया है,अपने अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर के सभी वार्डों में गोमती मित्र स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे.
युवा मंडल प्रदेश संयोजक रामेंद्र सिंह राणा ने बताया की वरिष्ठ मण्डल ने इस अभियान की जिम्मेदारी युवा मंडल को सौंपी है जिसे प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में संपन्न कराया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया की ठेले खोमचे वालों को अपनी दुकान पर कूड़ा दान रखने व वहां खड़े ग्राहकों से कुल्हड़,दोना,पत्तल कूड़ा दान में ही डालने को कहा जायेगा,जिस दुकान पर कूड़ेदान की व्यवस्था न होगी उस दुकान का बहिष्कार किया जायेगा.
रविवार 25 मई का श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से सीता कुंड धाम पर आयोजित कर मां गोमती के तट,श्राद्ध स्थल परिसर,सीता कुंड धाम के मुख्य मार्ग व कुंड को पूरी तरीके से साफ सुथरा किया गया,रात की आरती की पूरी तैयारी कर आरती की व्यवस्था के लिये अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई.
श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,राकेश मिश्रा,दिनकर सिंह,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,रामेन्द्र सिंह राणा,बिपिन सोनी,सुधीर कश्यप,रामू सोनी,सुनील कसौधन,अरविन्द सोनी,अजय प्रताप सिंह,अमित पन्डा,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,सुजीत कसौधन आदि उपस्थित रहे.