डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब,सोशल मीडिया को झटका

राजनांदगांव : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ में मां बम्लेश्वरी के दरबार मे नवरात्र पर्व के दौरान पंचमी के पहले ही उमड़ी भक्तो की भीड़ ने सोशल मीडिया में फैली सारी भ्रामक जानकारियों को मानो सिरे नकार दिया हो. दरसल नवरात्र के कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रसाद वाला मामले को काफी तूल दिया गया था. अब इसके उलट

लगभग दो से ढाई लाख श्रद्धालुओ ने पंचमी से पहले माता के दरबार में पहुंच कर अपनी अर्जी लगाई है.. हालांकि बड़ी मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ों पर स्थित होने के कारण श्रद्धालुओ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.क्योंकि वीकेंड और दशहरा की छुट्टियां भी अब लग चुकी है और भक्तो की संख्या में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.

जिसे देखते हुए पुलिस जवानों की संख्या को भी बढ़ाया गया है.हालांकि माता के दर्शन करने पहुंची एक महिला जो की धमतरी निवासी बताई जा रही है.उसकी मौत की खबर निकल कर सामने आई है वही मौत के कारण की जांच की जा रही है. वही इन सबके बीच जो मुख्य बात निकल कर सामने आई है वह यह है कि आज के इस 21वी सदी में जनता कितनी जागरूक है इसका प्रमाण इस आस्था के सैलाब ने दे दिया है

जो लाखो की संख्या में माता के दरबार मे दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी नवरात्र पर्व के विशेष दिन पंचमी और सप्तमी शेष है जिस दिन माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिसमे श्रद्धालुओ की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई गई है,जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भक्तो से संयमित रूप से माता के दर्शन लाभ लेने की अपील भी की है.

 

शशांक उपाध्याय

Advertisements
Advertisement