कोरबा में शादी समारोह बना फूड प्वाइजनिंग का कारण, 43 बच्चों समेत 50 से अधिक लोग बीमार

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत भैसमा के पहरीपारा गांव में एक शादी समारोह के बाद खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। समारोह के भोज में खाना खाने के कुछ समय बाद ही गांव के 50 से अधिक लोग अचानक बीमार हो गए, जिनमें 43 बच्चे और कई बुजुर्ग शामिल हैं।

Advertisement

गंभीर उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद रात एक बजे के आसपास सभी मरीजों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों में से तीन की हालत काफी गंभीर हो गई थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से अब सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गांव में अमित कुमार सारथी के घर विवाह समारोह आयोजित किया गया था। रात्रिभोज में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। खाना खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों और अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।

सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के डीन और डॉक्टरों की टीम अस्पताल में तैनात हो गई और तत्काल इलाज शुरू किया गया। डीन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत होता है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बच्चों ने खाना खाने के बाद मिठाई खाई थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ी।फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisements