मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बंद कमरे में फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सीपीपट्टी गांव निवासी शाहिद अंसारी के रूप में हुई है. शाहिद ने 30 दिसंबर को प्रेम प्रसंग के चलते निकाह किया था. निकाह परिजनों की सहमति के बिना हुआ था, जिसके बाद शाहिद अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक इलाके में किराए के मकान में रहने लगा था.
दरअसल, शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा बंद पाया, तो उन्हें शक हुआ. दरवाजा तोड़ने पर शाहिद का शव फंदे से लटका मिला. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
निकाह के बाद शुरू हुआ विवाद
घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेसुध हो गए. मृतक के परिजनों का कहना है कि वे इस निकाह के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा, शाहिद के आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण था, यह समझ नहीं आ रहा है. वहीं, मृतक की सास ने बताया कि उन्होंने उम्मीद की थी कि दोनों साथ रहकर कमाएंगे और खुशहाल जिंदगी बिताएंगे. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. लगता है कि इस बात को लेकर ही युवक ने कमरे में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
ब्रह्मपुरा थाना के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. आत्महत्या के पीछे आपसी विवाद, पारिवारिक दबाव या अन्य कोई कारण हो सकता है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.