Vayam Bharat

मरवाही में मानवीय अतिक्रमण का शिकार हुआ जंगली सूअर ,कुएं में डूबकर हुई मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में ग्रामीण के खेत से लगे कुएं में जंगली सूअर के गिरने से मौत हो गयी.मरवाही वन मंडल के सेमरदर्री गांव में किसान के घर से लगे खेत में बने कुएं से तेज बदबू आने के बाद लोगों को इसकी जानकारी लगी.जिसकी जानकारी किसान ने वन अमले को दी.

Advertisement

इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जंगली सूअर को कुएं से निकालकर पंचनामा तैयार किया.और पशु चिकित्सक के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में जंगली सूअर का अंतिम संस्कार किया गया. इन दिनों वन्यजीवों के आबादी वाले क्षेत्र की ओर आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है .वहीं वन्यजीवों के हिंसक होने का मामला भी सामने आ रहे हैं.

जानकारों की माने तो इसकी एक प्रमुख वजह जंगलों में लगातार इंसानों की दखल और अवैध कब्जा कर बिजली झटका तार से बाउंड्री तैयार कर देना है.जिसके बाद वन्य जीव इन तारों से बिजली का झटका खाकर डर कर जंगलों से आबादी की ओर पहुंच रहे हैं और इससे वन्य जीव और इंसानों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है.

Advertisements