बहराइच में सीएचसी में भर्ती महिला की हुई मौत ,परिजनों का आरोप इलाज में लापरवाही से हुई मौत

यूपी :  बहराइच में सीएचसी मोतीपुर में भर्ती एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही तथा डियुटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गलत इलाज व बाहरी जांच कराकर मोटी रकम वसूलने आदि के गम्भीर आरोप लगाये हैं और परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर शव को घर लेकर चले गये .

Advertisement1

 

थाना सुजौली के ग्राम कारीकोट के मजरा आजमगढपुरवा निवासिनी सरियम बानों 35 पत्नी मकसूद की तबियत कई दिनों से खराब थी। वह अपनी ननद के यहां दरोगापुरवा में रहकर इलाज करा रहीं थी दोपहर तबियत खराब होने पर सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान शाम महिला की मौत हो गई.

 

महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा सीएचसी मोतीपुर में तैनात डाक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बाहरी जांच से पैसा वसूलने तथा बाहरी लड़कों को रखने का गम्भीर आरोप लगाया.मौके पर पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने महिला के पति मकसूद से पोस्टमार्टम कराने को कहा तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुये महिला के शव को अस्पताल से घर लेकर चले गये.

डियुटी पर तैनात सीएचसी के डाक्टर आर पी सिंह ने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है महिला कोमा में सीएचसी आई थी जिसे उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा था.लेकिन परिजन बाहर ले जाने को तैयार नहीं हुये.

Advertisements
Advertisement