उत्तर प्रदेश हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एअ महिला एवं मवेशी की मौत हो गयी. भारी बारिश के चलते घर के बाहर बंधी भैंस को महिला खोल रही थी, तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के मजरा कतल पुरवा निवासी छविराम राजपूत अपने परिवार के साथ सांडी तिराहे पर कटरा बिल्हौर हाईवे के किनारे मकान बनाकर रहते हैं. रविवार की शाम अचानक तेज बारिश होने लगी, बारिश में घर के बाहर बंधी भैंस को खोलने के लिए छविराम की पत्नी रीना गईं. उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से रीना व उनकी भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिवारिक जनों ने बताया कि भारी बारिश में बाहर बंधी भैंस को खोलते समय आकाशीय बिजली गिर जाने से यह दुखद हादसा हुआ, मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. पुलिस ने शल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.