खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बैंक मैनेजर की एक महिला ग्राहक ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन होने पर पैसा नहीं निकलने को लेकर विवाद हुआ है। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। पूरा मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के बकरकट्टा गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के 10 से 15 लोग पैसे निकलवाने पंजाब एंड सिंध बैंक की बकरकट्टा ब्रांच पहुंचे थे। इस दौरान बैंक का सर्वर डाउन था, जिससे बैंक मैनेजर बोला कि अभी पैसे नहीं निकल पाएंगे। इसी बात को लेकर बखेड़ा हो गया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 10 से 15 लोग गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक महिला बैंक मैनेजर के कॉलर को पकड़कर गाली-गलौज करते नजर आ रही है। वहीं बैंक मैनेजर भी महिला की चोटी को पकड़े दिख रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बैंक मैनेजर को महिला कॉलर पकड़कर बैंक से बाहर निकाल लेती है। बैंक में पीटने के बाद बाहर भी उसे तमाचे पर तमाचा जड़ती दिखाई दे रही है। इसके साथ ही गालियां भी दे रही है।
बता दें कि बैंक में मारपीट को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत अभी तक नहीं दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में दोनों पक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।