उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक महिला को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र का है, जहां पर दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.
हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए, इलाज के दौरान 45 वर्षीय अनोखा देवी पत्नी राजेश के रूप में हुई है. वो श्रावस्ती के ही मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली थी, बताया जा रहा है कि अनोखा देवी की तीन बेटियां और तीन बेटे हैं. वही हादसे में रामरति उर्फ रामदुलारी समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसे के बाद आसपास काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. वहीं इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के साथ-साथ आरोपी बाइक चालक का पता लगाने में जुटी हुई है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.