कटनी में करंट की चपेट में आई महिला की मौत, पोछा लगाते समय हादसा

कटनी जिले के जुहली गांव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। घर की सफाई कर रही 40 वर्षीय महिला की कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा एनकेजे थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, जुहली गांव निवासी फूल बाई कोरी सुबह घर में पोछा लगा रही थीं। इस दौरान वह गलती से पास रखे कूलर को छू बैठीं। कूलर में करंट उतर आया था, जिससे फूल बाई को जोरदार झटका लगा। करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।

हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन घबराकर उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से गांव और परिवार में मातम छा गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एनकेजे पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि कूलर में तकनीकी खराबी के कारण करंट उतर आया था।

यह हादसा एक बार फिर इस ओर इशारा करता है कि बरसात के मौसम में बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल बेहद सतर्कता से करना चाहिए। समय-समय पर वायरिंग और उपकरणों की जांच जरूरी है। छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

Advertisements
Advertisement