अमेठी में चलती बाइक से गिरी महिला की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

Advertisement

Uttar Pradesh: अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज मोहल्ला निवासी कामता प्रसाद चौरसिया की पत्नी राजकुमारी (40) की मंगलवार को चलती बाइक से गिरने के कारण मौत हो गई. वे अपने बड़े बेटे आशीष कुमार के साथ मुसाफिरखाना दीवानी न्यायालय में मुकदमे की तारीख पर जा रही थीं.

Ads

रास्ते में मुंशीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग स्थित रामशाहपुर बाजार के पास बाइक असंतुलित हो गई, जिससे राजकुमारी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतका का छोटा बेटा शिवपूजन वर्तमान में एक मामले में जेल में बंद है.

थाना प्रभारी अमेठी रवि कुमार सिंह ने कहा कि अभी मामले की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisements