Vayam Bharat

झोलाछाप डॉक्टर के वजह से गई महिला की जान, पति ने की कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश :  इटावा में एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन की वजह से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के पति ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

झोलाछाप डॉक्टर के पास गई थी महिला

इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूत मील के सामने बने एक क्लीनिक का मामला सामने आया है. यहां रामनगर नई बस्ती इलाके में रहने वाले योगेंद्र सिंह की पत्नी सरोज कुमारी 13 अक्टूबर को सूत मील के सामने एक क्लीनिक पर बुखार आने पर अपना इलाज कराने के लिए गई थी.

यहां डॉक्टर के द्वारा उनको इंजेक्शन लगा दिया गया. वहीं महिला अपने घर पर पहुंची तो उसकी अचानक से तबियत बिगड़ने लगी. महिला के परिवार के लोग महिला को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला के पति ने की कार्रवाई की मांग

महिला के पति ने बताया कि विक्रम नाम का एक व्यक्ति अपना क्लीनिक खोला हुआ है. जहां पर मेरी पत्नी इलाज कराने के लिए गई हुई थी. गलत इंजेक्शन लगने के बाद मेरी पत्नी घर पर पहुंची तो बेटी के द्वारा विक्रम को सूचना दी गई. विक्रम ने बताया कि वह जल्द सही हो जाएगी इंजेक्शन का असर है. थोड़ी देर बाद तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला के पति के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई.

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जारी है अभियान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा महिला की मौत के मामले में जानकारी दी गई और बताया गया कि अभी क्लिनिक संचालक मौके से फरार है उसकी तलाश की जा रही है.

जहां भी जो भी फर्जी तरीके से अस्पताल खोले हुए हैं उनको लेकर ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर को आदेश दे दिए गए हैं की जांच की जाए और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. किसी भी तरीके से कोई भी फर्जी क्लिनिक नहीं चल सकता है.

Advertisements