गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोटमीकला बिजली विभाग की कनिष्ठ यंत्री (जेई) मीना कंवर के साथ ग्राम कंचनडीह में अवैध कनेक्शन जांच के दौरान अभद्रता और धमकी का मामला सामने आया है.घटना के तीन महीने बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी दौलत राठौर के खिलाफ धारा 221-BNS, 296-BNS, और 351(3)-BNS के तहत FIR दर्ज की है.
क्या है मामला?
7 फरवरी 2025 को जेई मीना कंवर अपनी टीम के साथ ग्राम कंचनडीह में बकाया राशि वसूली और अवैध कनेक्शन की जांच के लिए गई थीं.उपभोक्ता लेख राम राठौर और माखन राठौर के परिसर में जांच के दौरान तीन फेज लाइन से अवैध रूप से बिजली का उपयोग और भैंस खटाल के लिए अलग से अवैध कनेक्शन पाया गया.जब मीना कंवर ने इस बारे में पूछताछ की, तो गांव के दौलत राठौर ने उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया.
धमकी और अभद्रता : दौलत राठौर ने मंत्रियों और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक अपनी पहुंच का दावा करते हुए अधिकारी मीना कंवर की नौकरी छिनवाने की धमकी दी.उसने उनकी गरीबी का मजाक उड़ाया और उन पर 10,000-20,000 रुपये रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाने की बात कही.वही दौलत राठौर ने महिला अधिकारी का फोटो खींचकर मंत्रियों को भेजने और पुलिस को अपनी जेब में होने का दावा किया. उसने ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश की और टीम के अन्य कर्मचारियों को भी नौकरी से निकलवाने की धमकी दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: इस घटना से आहत महिला अधिकारी मीना कंवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.तीन महीने के बाद पुलिस ने दौलत राठौर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, अभद्रता और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया.