Vayam Bharat

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला प्रोफेसर से 32 हजार की ठगी, साइबर लुटेरों का नया अंदाज

मुरादाबाद: मुरादाबाद में साइबर लुटेरों ने एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 32 हजार की ठगी दिल्ली साइबर सेल का पुलिस अधिकारी बनकर साइबर लुटेरे ने महिला प्रोफेसर को वीडियो कॉल कर.इंटेरोगेशन के नाम पर महिला प्रोफेसर को डेढ़ घंटे तक कैमरे के सामने बैठाकर रखा.

Advertisement

खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाला साइबर लुटेरा पुलिस की यूनिफॉर्म में था उसने महिला प्रोफेसर को धमकाया.कि आपके खिलाफ CBI ने मनी लोडिंग,ह्यूमन ट्रैफंकिंग और ऑर्गन ट्रफिकिंग का मामला दर्ज किया है.मुरादाबाद में डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने का ये मामला दिल्ली रोड पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की महिला एसोसिएट प्रोफेसर से जुड़ा है.

साइबर लुटरों ने इस महिला प्रोफेसर को इस कदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि घटना के बारे में बताते हुए वो रोने लगती हैं.

Advertisements