उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां इलाज कराने गई एक महिला से दुष्कर्म किया गया. दरअसल, अस्पताल में इलाज कराने गई महिला को नशे का इंजेक्शन लगाकर अस्पताल कर्मी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सूचना की बाद पहुंची पुलिस ने अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. दरिंदगी की सारी करतूत अस्पताल के आईसीयू में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई
कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र की एक महिला को सीने में दर्द था, वहीं वो इसका का इलाज कराने पचपेड़वा थाना क्षेत्र के विमला विक्रम अस्पताल गई थी. यह अस्पताल पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सलिल सिंह टीटू का है जो मौजूदा वक्त में समाजवादी पार्टी में हैं. विमला विक्रम अस्पताल के कंपाउंडर योगेश पांडेय द्वारा इलाज के लिए आई मुस्लिम महिला को नशे का इंजेक्शन लगा दिया गया. जिससे महिला कुछ देर के लिए बेहोश हो गई. महिला का आरोप है कि जब उसे होश आया तो उसने खुद को अर्धनग्न अवस्था में पाया और अस्पताल का कम्पाउडर उसके ऊपर आपत्तिजनक स्थिति में था
पीड़िता ने दर्ज कराया केस
महिला ने घबरा कर खुद को अलग करके अस्पताल से बाहर निकल गई. आघात और शर्मिंदगी के कारण कुछ घंटों तक तो बोल नहीं पाई, फिर हिम्मत जुटा परिजनों को बताया. पचपेड़वा थाने में पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गैसड़ी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इलाज के लिए पचपेड़वा के विमला विक्रम अस्पताल गई हुई थी. जहां पर अस्पताल कर्मी द्वारा इलाज के बहाने नशे का इंजेक्शन लगा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. होश आने पर महिला द्वारा अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जांच की गई और अस्पताल में लगे सीसीटीवी को देखा गया तो मामला सही पाया गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अस्पताल कर्मी योगेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है.