मिर्ज़ापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मतवार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर नौडिहा गांव में सर्पदंश से महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. रामपुर नौडिहा गांव निवासी अवधेश अग्रहरि उर्फ डाक्टर की 35 वर्षीया पत्नी आशा देवी अग्रहरि अपने पक्के मकान के कमरे में तख्त पर सो रही थी. रविवार की देर रात सोते समय सर्प तख्त पर चढ़ गया और महिला के कान के पास डस लिया.
महिला को सर्प काटने की आशंका हुई तो बगल में रखी टार्च जलाकर देखा तो बिस्तर पर सर्प था. तत्काल पति को जगाते हुए सर्पदंश की घटना बताई. कुछ देर बाद महिला अचेत हो गई. आनन-फानन में स्वजन उपचार हेतु दवा पिलाने वैद्य के यहां ले गए, लेकिन हालत में कोई सुधार नही होने पर सोमवार सुबह पांच बजे के करीब मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया.
महिला की मौत के बाद परिजन रोते-बिलखते हुए शव को लेकर घर चले आये. महिला को दो पुत्र और एक पुत्री है. पति दुकान चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रामपुर नौडिहा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गई है. परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है. परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.