राजधानी रायपुर की एक 63 वर्षीय महिला के साथ दिल्ली साइबर पुलिस का अधिकारी बनकर ठगों ने करीब 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली। महिला को वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट में लेकर लगातार 20 दिन तक अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराई गई। थाना विधानसभा पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना ऐसे शुरू हुई
सोनिया हंसपाल, निवासी सफायर ग्रीन कॉलोनी आमासिवनी, रायपुर को 21 मई 2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का अधिकारी बताया और महिला को कहा गया कि उसके क्रेडिट कार्ड से बकाया भुगतान बाकी है। इसके बाद एक अन्य नंबर से महिला को वीडियो कॉल किया गया जिसमें ‘Delhi Cyber Wing’ लिखा हुआ था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और महिला को धमकी दी कि उसके आधार से कई फर्जी बैंक खाते खुले हैं और उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है।
डिजिटल अरेस्ट और लगातार रकम वसूली
महिला को वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट में लेकर उससे व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई और यह कहकर डराया गया कि यदि वह बताई गई रकम तुरंत ट्रांसफर नहीं करती तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। आरोपियों ने आरबीआई से वैरिफाई कर रकम लौटाने का झांसा दिया और अलग-अलग तारीखों में कुल 12 बार में कुल 2.83 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
कई निजी कंपनियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर
सोनिया ने NSA AGRO ORGANIC, BRUSUSH DATA SOLUTIONS, MR MAXX CLEAN, SHRI NAARAYANI INFRA, SLAMIONE IT SOLUTION जैसी कंपनियों के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर की। बाद में जब महिला ने पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने बातचीत बंद कर दी और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि आपके साथ फ्रॉड हो गया है।