तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर महिला से 40 लाख की ठगी, आरोपी ने मारने का दिखाया डर…तीन गिरफ्तार, दो फरार

भोपाल। तंत्र-मंत्र से बीमार महिला को स्वस्थ करने का झांसा देकर और फिर काले जादू से पिता और भाई की मार डालने का डर दिखाकर एक जालसाज ने अशोकागार्डन में एक परिवार से 40 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो आरोपित फरार हैं।

।यूपी का रहने वाला है यह गिरोह

आरोपियों का यह गिरोह के सदस्य यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच एसआइ साबिर खान ने बताया कि 25 वर्षीय दिव्या विश्वकर्मा अशोकागार्डन क्षेत्र में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसके पिता और भाई सिविल ठेकेदार हैं। दिव्या ने मां का स्वास्थ्य खराब होने की बात अपनी सहेली पूजा को बताई तो उसने कहा कि मेरी बुआ का बेटा अंकित सिंह तंत्र-मंत्र के जरिए स्वस्थ कर सकता है। 25 वर्षीय अंकित मूलत: उत्तरप्रदेश के ग्राम रेवती बलिया जिले का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही भाई के साथ काम की तलाश में भोपाल आया था।

तंत्र-मंत्र की पूजा करने के नाम ठगे 40 लाख

वह ऐशबाग स्थित सनी अवस्थी के मकान में किराए पर रहता था। अंकित दिव्या की मां को स्वस्थ करने के लिए फोन पर किसी अन्य तांत्रिक से बात करवाता था और नुस्खे बताता था। करीब दो महीने में उसने दिव्या से तंत्र-मंत्र की पूजा करने के नाम पर 20 लाख रुपये नकद ऐंठ लिए। वहीं जब दिव्या ने स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर रुपये देने से इनकार किया तो उसने कहा कि काला जादू करवाकर तुम्हारे पिता और भाई को मरवा देंगे। जिसके बाद डरकर दिव्या ने उसे 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात भी सौंप दिए।

तीन गिरफ्तार, दो फरार

आरोपित ने इस राशि को कई हिस्सों में बांटा। उसने नौ लाख रुपये कुडई कच्छ, गुजरात में रहने वाले मामा मोहित को नया व्यापार शुरू करने के लिए दिए थे। इसके अलावा अपने भाई आशू सिंह और रूम पार्टनर लक्की पांडे को भी कुछ रुपये व जेवरात दिए थे। साथ ही अन्य जेवरात उसने मकान मालिक सनी अवस्थी के जरिए गोल्ड बैंक में रखवा दिए थे। इसको लेकर उसने सनी को 10 प्रतिशत कमीशन भी दिया था। पुलिस ने अंकित, उसके मामा मोहित और सनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आशू और लक्की जेवरात व नकदी लेकर फरार हैं। दोनों की तलाश जारी है।

Advertisements
Advertisement