अमेठी: डेढ़ पासर के जमालपट्टी गांव मे शाम बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की. वारदात को अंजाम देकर बदमाश बड़े आराम से भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को लवकुश यादव ने बताया कि मंगलवार को वे किसी काम से हथकिला गए थे. उनकी मां बादामा मवेशी लेकर बाहर गई थीं. घर पर पत्नी पुष्पा अकेली थी और खाना बना रही थी. शाम पांच बजे दो बदमाश घर में घुस आए और पुष्पा का मुंह दबाते हुए चाकू गले पर रख दिया. विरोध करने पर एक युवक ने उसकी पिटाई भी की. इसके बाद बदमाश अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवर और छह हजार रुपये लेकर मौके से भाग निकले.
बदमाशों के जाने के बाद पुष्पा ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और शोर मचाया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ न सके. ग्रामीणों के मुताबिक बदमाश बाइक से आए थे. आबादी के बीच घर में घुसकर लूटपाट की वारदात से ग्रामीण दहशत में हैं. इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हाे रहा है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.