OMG! जिस घर को बेचा उसी के बेसमेंट में 7 साल से छिपकर रह रही थी महिला, मकान मालिक को पता चला तो हुआ कुछ ऐसा

दुनिया में इतनी अजीबो-गरीब चीजें हो रही हैं, जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो सकता है. अब चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद किसी के भी मन में सवाल आएगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है, लेकिन 21वीं सदी का समय ऐसा समय है, जहां हर चीज संभव है. दरअसल, चीन के झिंगासू के रहने वाले ली को उस वक्त झटका लगा, जब उसने अपने घर के बेसमेंट में उस पूर्व मकान मालिक को देखा, जिससे उसने 7 साल पहले यह घर खरीदा था. इस घर को ली ने सवा दो करोड़ रुपये देकर खरीदा था. आइए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, ली ने आज से 7 साल पहले जिस शख्स से यह घर खरीदा था, वो गुप्त रूप से इस घर के बेसमेंट में रहा था और ली को यह बात सात साल बाद पता चली. दरअसल, ली ने जिस शख्स से यह घर खरीदा था उसने कभी बताया ही नहीं था कि उसके घर में बेसमेंट भी है. वहीं, जब ली ने सीढियों के पीछे लगे एक दीवार जैसे दिखने वाले दरवाजे को देखा तो उसने जांच की और पाया किया यह रास्ता तो उसके घर के बेसमेंट में जाता है. जब ली इस बेसमेंट में गया तो वह चौंक गया.

बेसमेंट में कौन और क्या-क्या था? (China Viral Story)
जब ली बेसमेंट में गया तो उसे सबसे पहले एक वेंटिलेशन सिस्टम, लाइटिंग और स्मॉल बार दिखा. ली ने घर के पूर्व मालिक झांग (महिला) से संपर्क किया. ली ने महिला पर जानबूझकर इसे छिपाने का आरोप लगाया, लेकिन झांग ने ली को जो बताया उसे सुनने के बाद ली के पैरों तले जमीन खिसक गई. झांग ने कहा, ‘मैंने आपको यह घर बेचा था, लेकिन कभी नहीं कहा कि इसमें बेसमेंट भी शामिल था’. महिला ने ली से कहा है कि यह उनका पर्सनल स्पेस है, जो प्रॉपर्टी डील में शामिल नहीं था. झांग ने ली से सवाल किया, ‘अगर बेसमेंट आपका है, तो मैं अपने खाली समय में मैं कहां आराम करूंगी? वहीं, ली इस मामले में कोर्ट में ले गए.

कोर्ट ने किसके पक्ष में सुनाया फैसला?  (China Viral News on Social Media)
मामला कोर्ट में जाने के बाद जज ने ली के पक्ष में फैसला सुनाया और महिला को फाइन भरने का आदेश दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला खूब चर्चित हो रहा है. पहले तो लोग इस बात पर शॉक्ड हैं कि ऐसा भी हो सकता है और सवाल किया है कि महिला बेसमेंट में कहां से आना-जाना कर रही थी? इस पर एक यूजर ने लिखा है, हो सकता है कि महिला के पास इसकी एक चाबी हो’. कुछ यूजर्स ने कहा है कि हो सकता है कि गैरेज और बेसमेंट में कोई कनेक्शन हो’.

 

Advertisements