बुरहानपुर में धारदार हथियार से महिला की हत्या… पोस्टमार्टम को लेकर लोगों ने किया विरोध

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सिलमपुरा वार्ड में रहने वाली 40 वर्षीय महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। गंभीर चोट लगने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान शारदा पति मनोज सिरतुरे के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, आरोपी शेख सलीम (निवासी महाराष्ट्र) ने घर में घुसकर शारदा पर हमला किया। मृतका के देवर मिथुन सिरतुरे ने बताया कि घटना के समय वह घर पर थे और उन्हें हाथापाई की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आरोपी से पूछा कि वह कौन है, जिस पर उसने अपना नाम शेख सलीम बताया और फिर उन्हें धक्का देकर शारदा के सिर पर हथौड़ी और धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल शारदा को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पति ने जताई चिंता

मृतका के पति मनोज सिरतुरे ने बताया कि उनका बेटा पहले से अस्पताल में भर्ती था। पत्नी सुबह काम पर जाने का कहकर निकली थी। शाम को मां, भाई और बहन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और बताया कि उस पर हमला हो गया है।

थाने पर संगठनों का प्रदर्शन

हत्या की खबर फैलते ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भीम आर्मी और बसपा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिकारपुरा थाने पर पहुंच गए। हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ओम आजाद ने कहा कि ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए और यह एक मानसिकता के तहत हो रहा है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भीम आर्मी के दत्तु मेढ़े और बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गाढ़े ने भी इस हमले को योजनाबद्ध बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है और शुरुआती जांच में यह मामला आपसी संबंधों का लग रहा है। उन्होंने साफ किया कि धर्मांतरण से इसका कोई संबंध नहीं है। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम जरूरी है ताकि सभी सबूत सुरक्षित रह सकें। प्रारंभ में परिजनों और संगठनों ने आपत्ति जताई, लेकिन समझाइश के बाद राजी हो गए।

Advertisements