अमेठी: देर शाम चोरी की बड़ी वारदात सामने आई, जहां महिला को घर में अकेला पाकर घर में घुसे अज्ञात चोर हजारों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिस समय यह वारदात हुई, उस समय महिला घर में अकेली थी और उसका पति बाजार सामान लाने गया था और परिवार के अन्य सदस्य खेत गए हुए थे.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के जमालपट्टी गांव का है, जहाँ मंगलवार की शाम घर मे मौजूद अकेली महिला के घर मे घुसे और हजारो रुपए कीमत के गहने लेकर फरार हो गए. घटना के वक्त लवकुश यादव की पत्नी पुष्पा घर पर अकेली थी. लवकुश किसी काम से हथकिला बाजार गए हुए थे, जबकि उनकी मां बादामा खेतों की तरफ भैंस चराने गई हुई थीं. पुष्पा रसोई में खाना बना रही थी, तभी दो युवक अचानक घर में घुस आए और अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सारे गहने व कीमती सामान समेट कर मौके से फरार हो गए.
शोरगुल सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुँचते तब तक दोनो चोर दूर निकल गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि सिह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जान पड़ताल में जुट गए. वहीं पूरे मामले पर अमेठी को ताली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि महिला घर में अकेली थी और उसका पति बाजार सामान लाने गया था, महिला द्वारा बताया गया कि दो लोग घर में घुसे और जेवर लेकर फरार हो गए. मामले की जांच की जा रही है, अभी तहरीर नहीं मिली है.
।