मध्य प्रदेश : के दमोह जिले में अवैध शराब की बिक्री और तश्करी लंबे समय से चल रही है कई बड़ी कार्यवाहियां भी हुई लेकिन शराब तशकरो के हौसले बुलंद है.इस बीच जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जिसके बाद हड़कम्प मच गया है.
यहां लंबे समय से अवैध शराब बेंच रही एक महिला को जब पुलिस नही पकड़ पाई तो दमोह से महिलाओ की एक टोली ने जाकर शराब जब्त किया और पुलिस को शराब सौंपने के साथ आरोपी महिला को गिरफ्तार कराया है और ये कार्यवाही सुर्खियों में है.
दरअसल जिले की बांदकपुर पुलिस चौकी के तहत आने वाले बलारपुर गांव में लीला नाम की एक महिला कई सालों से अवैध शराब बेंच रही है, महिला गावँ वालो के साथ पुलिस के लिए भी परेशानी बनी हुई है.
इलाके की पुलिस ने कई दफा इस अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस सफल नही हो पाई। दमोह जिले में नशे के खिलाफ अभियान चला रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को भी जब मालूम चला तो उन्होंने भी कोशिश की लेकिन मामला महिला से जुड़ा था.
लिहाजा इस संगठन के पुरूष कार्यकर्ता चाह कर भी कुछ नही कर पाए.लेकिन जब इस संगठन से जुड़ी महिलाओ को इसकी जानकारी मिली तो संगठन की महिलाओ ने इस कारोबार को खत्म करने का मन बनाया, जिला मुख्यालय से एक महिलाओ की टोली बनाई गई और फिर इन महिलाओं ने बलारपुर पहुंचकर लीला नाम की महिला के घर दबिश दी तो उसके घर से बड़ी तादात में शराब मिली.
संगठन ने बांदकपुर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद हुई अवैध शराब को जब्त करने के साथ आरोपी महिला को हिरासत में लिया है.
संगठन की महिला कार्यकर्ताओ के मुताबिक जिले में नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने और नशा मुक्त समाज बनाने वो संकल्पित है और जहां भी इस अवैध कारोबार में महिलाएं लिप्त है उन अड्डो पर संगठन की महिलाएं जाकर दबिश देंगी.
वही जिले के एसपी के मुताबिक लीला नाम की महिला लम्बे समय से इस कारोबार के लिप्त है इस बार समाज के बीच से ही एक संगठन की महिलाओ ने उसे पकड़वाया है पुलिस ने कार्यवाही की है और भविष्य में ये कारोबार न होने पाए पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है.