मिट्टी के बर्तन बेचने आई महिला को बस ने कुचलाः वृद्धा की मौत से गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश

दमोह : जिले के हिनौती गांव में शुक्रवार दोपहर को पाठक बस कंपनी की बस ने सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेच रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुलाब रानी चक्रवर्ती को कुचल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

गुलाब रानी कुम्हारी से करीब 10 किलोमीटर दूर बर्तन बेचने आई थीं। हादसे के बाद बस चालक, क्लीनर और कंडक्टर भाग गए। हादसे से गुस्साए गांववालों ने बस में तोड़फोड़ की। कुछ लोगों ने बस में आग लगाने की कोशिश की.

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची.ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतका के बेटे दिनेश चक्रवर्ती ने बताया कि उनकी मां बर्तन बेचने आया करती थी.

कुम्हारी थाना पुलिस ने बस जब्त कर लिया है.चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

बुजुर्ग महिला को बस ने कुचला मौके पर मौत हो गई है मिट्टी के बर्तन बेचने गई थी दूसरे गांव महिला हादसे के बाद चालक फरार, ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़ कर दी.

दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में शुक्रवार दोपहर एक लापरवाह बस चालक ने सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बेच रही एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला कुम्हारी से करीब 10 किलोमीटर दूर हिनौती गांव में मिट्टी के बर्तन बेचने गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। मौका पाकर बस के चालक, क्लीनर, कंडक्टर वहां से भाग निकले.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने बस में आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

बुजुर्ग महिला गुलाब रानी चक्रवर्ती 65 के बेटे दिनेश चक्रवर्ती ने बताया कि मेरी मां यहां मिट्टी के बर्तन बेचने आई थी, तभी पाठक बस कंपनी के चालक ने उन्हें कुचल दिया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी देर समझाया तब जाकर सब शांत हुए और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.बस को जब्त कर लिया गया है और बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements