कटघोरा शराब दुकान से खरीदी गई बोतल में निकला कीड़ा, सेल्समैन ने लेने के लिए किया इनका

कोरबा: कटघोरा क्षेत्र स्थित सरकारी देशी शराब दुकान में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक उपभोक्ता द्वारा खरीदी गई शराब की बोतल में कीड़ा निकल आया. यह घटना आबकारी विभाग द्वारा मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान में सामने आई, जहां छत्तीसगढ़ एक्साइज विभाग के ब्रांड्स की बिक्री की जाती है.

Advertisement1

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात्रि एक व्यक्ति शराब खरीदने दुकान पहुंचा और क्रय की गई बोतल को खोलने से पहले ही उसमें काले रंग का कीड़ा दिखाई दिया. यह देख कर वह चौंक गया और अन्य ग्राहकों को जानकारी दी. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग दुकान के सामने इकट्ठा हो गए और जब सेल्समैन के पास वापस करने गए तब उसको वापस लेने के लिए इंकार कर दिया.

भीड़ में शामिल लोगों ने कहा कि हम शराब का सेवन तनाव और थकान दूर करने के लिए करते हैं, लेकिन अब यही चीज हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बॉटलिंग प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है तो फिर शराब की बोतल में कीड़ा कैसे पहुंचा? गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरबा जिले की कई दुकानों से शराब में मिलावट और खराब गुणवत्ता की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

Advertisements
Advertisement