हरियाणा के रोहतक में योग टीचर की बेरहमी से जान लेने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक को शक था कि किराएदार योग टीचर का उनकी पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
Advertisement
इसी से गुस्सा होकर मकान मालिक ने पहले रोहतास की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में योगा टीचर जगदीप को किडनैप किया और फिर सात फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफन कर दिया।
तीन महीने बाद पुलिस को मिली लाश
- योग टीचर को रोहतक से किडनेप कर चरखी दादरी में जिंदा दफना किया गया। इस हत्याकांड को मकान मालिक और उसके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश है।
- पुलिस का मानना है कि हत्याकांड को एक से ज्यादा लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, जगदीप का 24 दिसंबर को काम के बाद घर लौटते समय अपहरण किया गया था।
- आरोपी ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दिया, ताकि वह शोर न मचा सके। फिर उसे सुनसान खेत में ले जाया गया और पहले से खोदे गए 7 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया।
- आरोपी ने मजदूर से यह दावा करते हुए गहरा गड्ढा खोदा था कि यह बोरवेल के लिए है। जगदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़ना शुरू की थी। आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Advertisements