सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में एक 36 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पत्नी ने उसे शराब की लत से छुटकारा दिलाने 3 दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसे बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
तेजपुर पोड़ी निवासी विजय देवांगन (36) शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी ने 26 मार्च 2025 को उसे नशा छुड़ाने के उद्देश्य से सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि नशा मुक्ति केंद्र विजय की नशे की लत छुड़ाने में मदद करेगा, लेकिन 2 दिन बाद, 28 मार्च की रात, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि विजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि विजय की मौत हो चुकी है।
केंद्र से फोन आया- विजय को अटैक आया है
मृतक के चाचा ससुर ने कहा कि 26 मार्च की शाम को विजय को भर्ती कराया गया था। 28 मार्च की शाम को फोन आया कि उसे अटैक आया है। हम लोग जिला अस्पताल गए, जहां विजय मृत पड़ा था। विजय की हत्या की गई है।
परिजन बोले- रस्सी से बांधकर पीटा गया
चाचा ससुर ने कहा कि विजय को इतना मारा गया कि पूरा शरीर काला पड़ गया था। रस्सी से बांधकर उसे पीटा गया है। हमने वीडियो भी बनाया है। पूरे शरीर पर चोट के निशान है। हम रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे, लेकिन FIR नहीं की गई। पुलिस ने कहा कि पंचनामा कार्रवाई के बाद आना।
नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर कार्रवाई की मांग
मृतक की पत्नी ने कहा कि पति बहुत ज्यादा शराब पीता था। 2-3 दिनों के लिए डराने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए थे। उनको कहा भी था, मारिएगा मत। लेकिन उन लोग बहुत मारे हैं। परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीएम रिपोर्ट बाद होगी आगे की कार्रवाई
मामले में कोतवाली थाना में पदस्थ निरीक्षक विमलेश दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं। डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी गई है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।