रात में चोरी छिपे आया युवक, सो रही युवती के सिर में कट्टा सटाकर मारी गोली, फिर तालाब किनारे जाकर खुद भी दे दी जान

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एकतरफ़ा प्यार में पागल युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. युवती की शादी किसी और से तय होने पर युवक ने यह कदम उठाया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यूपी के कन्नौज जिले में सिरफिरे युवक ने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया, जिसको देखकर लोगों की रूह कांप उठी. एक तरफा प्यार में युवक ने घर मे घुसकर युवती को गोली मार दी. फिर युवती के घर से कुछ दूर जाकर तालाब किनारे खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

पूरा मामला सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तान गांव का है. यहां की युवती से पड़ोसी गांव का रहने वाला देवांशु उर्फ अन्नू यादव नाम का युवक एक तरफा प्रेम करता था. युवती की शादी तय होने के बाद से देवांशु बहुत गुस्से में रहता था. एक बार तो वह लड़केवालों के घर भी पहुंच गया था, और धमकाया था कि वो ये शादी न करें, क्योंकि वह युवती से शादी करना चाहता है.


इसके बाद युवती के घरवालों और देवांशु के घरवालों के बीच एक पंचायत हुई थी. यहां पर देवांशु ने अपने पिता के कहने पर युवती के घरवालों से उन्हें परेशान न करने की बात कही थी और माफी भी मांगी थी. इसके बाद यह मामला शांत हुआ था. लेकिन देव्यांशु प्रेम की एकतरफा आग में जल रहा था. इसके बाद उसने देर रात रिटायर्ड फौजी पिता की लाइसेंसी बंदूक को निकाला और युवती के घर पहुंच गया. युवती के घर में सभी लोग सो रहे थे. युवती अपनी बहन और भाई के साथ सोई हुई थी. इसी बीच, युवक ने युवती के सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही युवती के घरवाले जाग गए.

इसके बाद दिव्यांशु युवती के घर से भागकर कुछ ही दूरी पर एक तालाब के किनारे रुक गया. यहां पर उसने बंदूक से अपने सिर में भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे गांव हड़कंप मच गया. पीड़ित युवती के परिजन ने घटना की जानकरी पुलिस को दी. मौके पर एसपी विनोद कुमार और एएसपी अजय कुमार भी पहुंचे. इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही मिली तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि युवक युवती से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे वह नाराज था. पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

 

Advertisements
Advertisement