Left Banner
Right Banner

युवती से साढ़े 5 लाख की ठगी:शादी का ऑफर लेकर आया युवक, SECL में नौकरी लगवाने के बहाने ऐंठे रुपए

रायपुर में एक ठग युवती के पास शादी का ऑफर लेकर आया। उसने कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर है उसकी भी नौकरी लगवा देगा। फिर उसने युवती से करीब साढ़े 5 लाख रुपए वसूल कर लिए। फिर फोन बंद करके फरार हो गया। इस मामले में युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। FIR से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमलता साहू ने पुलिस को बताया कि वह रामकुंड में रहती है। सितंबर 2024 में ऑनलाइन माध्यम से उसके पास शादी का प्रस्ताव आया। सामने वाले ने खुद को मुकेश कुमार साहू बताया। फिर कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर काम करता है। वह उसकी भी नौकरी लगवा देगा।

फर्जी चेक का फोटो खींचकर भेजा

इसके बाद आरोपी मुकेश ने हेमलता से 5 लाख 38 हजार रुपए वसूल कर लिए। लंबे समय तक जब हेमलता की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे। तो आरोपी ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेज कर पैसे वापस करने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं आया।

इसके साथ ही आरोपी का फोन बंद हो गया और वह फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने कोरबा निवासी मुकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 25 हजार कैश भी बरामद हुए हैं।

Advertisements
Advertisement