Vayam Bharat

बीस फीट लंबा मगरमच्छ कंधे पर लादा, फिर नदी तक छोड़ने पहुंचा युवक, Video देख दंग रह गए लोग

यूपी के हमीरपुर जिले से एक रोमांचक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 20 फीट लंबा और डेढ़ क्विंटल वजन का मगरमच्छ कंधे पर लादा और उसे यमुना नदी में छोड़ आया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर में ललपुरा थाना इलाके में बड़ी आबादी वाले भाजपा विधायक के गांव पौथीया के एक पुराने तालाब में पिछले महीने से एक विशाल मगरमच्छ देखा जा रहा था. मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी. लोगों ने इस तालाब के आसपास जाना बंद कर दिया था.

ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया. इसके बाद उसे बांधा गया.

वन विभाग के एक कर्मचारी ने मगरमच्छ को कंधे पर लादा और यमुना नदी में छोड़ने के लिए चल दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. मगरमच्छ इतना विशाल था कि उसे कंधे पर लादकर ले जाना किसी मुश्किल लग रहा था.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस विशाल मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम कई दिनों से काम कर रही थी. आखिरकार सफलता मिली. युवक ने उसे कंधे पर लादकर नदी में छोड़ा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस साहसिक कार्य की सराहना कर रहे हैं.

 

Advertisements