हरदोई में दीवाली के दिन युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के सेमर झाला गांव में एक युवक ने दीपावली के दिन अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छज्जे में कपड़े के सहारे फंदे से लटकते युवक के शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के सेमर झाला गांव में भयंकर सिंह पुत्र धन सिंह मजदूरी करता था और घर में अकेले रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, उसकी मां और एक भाई दिल्ली में रहता है.

बृहस्पतिवार सुबह को धन सिंह का उसके घर के छज्जे में कपड़े के फंदे से शव लटकता ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद थाने के उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा की कार्रवाई की.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दीपावली के दिन हुई इस घटना से मृतक के परिवार सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements
Advertisement