चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर पुल के नीचे शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुल के नीचे शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. शव की पहचान गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर गांव निवासी सुक्खू यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई. वह किराना की दुकान में काम करता था.परिवार वालों के अनुसार, वह शराब का आदी था.और पारिवारिक कलह से परेशान था.
बलुआ थाना पुलिस ने बताया कि सुक्खू यादव ने पुल से छलांग लगाई, लेकिन पानी की जगह सतह पर गिरने से गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.और पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुटी है। परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की अन्य पहलुओं से जांच की जा रही है.घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है.