ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, हादसे में गर्दन धड़ से कट कर हुआ अलग

ब्यावर: हरिपुर रेलवे स्टेशन के रायपुर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में युवक का गर्दन धड़ से अलग हो गया. हादसे के बाद युवक का शव पटरी पर ही पड़ा रहा. जिसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पटरी से हटाया.

Advertisement

जीआरपी पुलिस ने शव का मुआयना कर मृतक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन शुरुआत में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. काफी छानबीन के बाद मृतक की पहचान सबलपुरा निवासी कैलाश नायक पुत्र शेषाराम नायक (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई.

शिनाख्त होने पर पुलिस शव को रायपुर चिकित्सालय ले आई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक की मौत के कारण तलाशने का प्रयास कर रही है. पुलिस यह भी जाँच कर रही है की युवक ने कहीं आत्महत्या तो नहीं की, या फिर उसकी मौत अनजाने में ट्रेन की चपेट में आने से ही हुई है!

 

Advertisements