Left Banner
Right Banner

चांपा स्टेशन पर गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, मौत: प्लेटफॉर्म बदलते वक्त हुआ हादसा

कोरबा रेल्वे स्टेशन में गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। 19 जून की शाम 5 बजे की घटना है। दिलावर सिंह (35 साल) अपने दो दोस्तों के साथ विशाखापट्टनम जाने के लिए चांपा स्टेशन पहुंचा था।

एक दोस्त स्टेशन पर ट्रेन की जानकारी ले रहा था। दूसरा दोस्त प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंच गया था। दिलावर भी पटरी पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था। तभी ट्रेन तेजी से आ गई और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की।

सीएसईबी में कार्यरत था मृतक

बताया जा रहा है दिलावर सिंह सीएसईबी कॉलोनी का रहने वाला था। वह सीएसईबी में अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत था। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। पत्नी और एक बेटी का परिवार है।

शव परिजनों को सौंपा

रेलवे पुलिस ने परिजनों को खबर दी और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना वाली शाम ही शव को कोरबा लाया गया। घर के बाहर परिजनों और शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई।

Advertisements
Advertisement