बरेली में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की मौत, डेढ़ महीने बाद कब्र से निकाला गया शव…दूसरी बार कराया गया पोस्टमार्टम

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय साबिर खान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. घटना के करीब दो महीने बाद, 15 जुलाई को कंज दासपुर स्थित कब्रगाह से साबिर का शव निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया. साबिर खान की मौत 22 मई को हुई थी. परिजनों के अनुसार, वह दोपहर में खेत की ओर गए थे और शाम करीब 7:30 बजे उन्हें पड़ोसी ने जहर खाई हुई हालत में देखा.

Advertisement

आनन-फानन में उन्हें राधिका मिनी बायपास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शुरू से ही मौत को संदिग्ध बताया और शक जाहिर किया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है. परिवार का कहना है कि मौत वाले दिन दोपहर 3:30 बजे साबिर ने अपने ममेरे भाई से फोन पर बातचीत की थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग में कुछ महिलाओं की आवाजें भी सुनाई दीं.

परिवार ने आरोप लगाया है कि साबिर का गांव की ही एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था और उसी दिन वह महिला उससे मिलने आई थी. इसी वजह से यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ी साजिश का भी रूप ले रहा है. साबिर की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है. परिवार ने यह भी दावा किया कि घटना वाले दिन घर में जहर फैला हुआ मिला, जिससे संदेह और गहरा गया.

इन तथ्यों के आधार पर 26 मई को दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की गई थी, जिसे अब पूरा किया गया है. पुलिस ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग, स्थानीय लोगों के बयान और परिजनों के आरोपों को आधार बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अब इस पूरे प्रकरण की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही सामने आ पाएगी.

Advertisements